Home > शिक्षा > नौकरी > यूपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन शुरू

यूपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन शुरू

यूपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन शुरू
X

लखनऊ/स्वदेश वेब डेस्क। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आवेदन निकले है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |

हम आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर आज दोपहर से शुरू होंगे। निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं इस बार चार नवंबर को प्रस्तावित टीईटी-18 में कई बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है। परीक्षा चार नवंबर को होगी।

ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख- छह अक्टूबर शाम छह बजे

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक

साथ ही प्रश्नों को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए कक्षा एक से आठ तक की परिषदीय पुस्तकों की विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि प्रश्नों की कठिनाई का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम है। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। ऑनलाइन फीस एसबीआई की जगह एचडीएफसी बैंक की मदद से जमा कराई जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

Updated : 18 Sep 2018 4:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top