Home > शिक्षा > भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक अनमोल विचार और कथन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक अनमोल विचार और कथन

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक अनमोल विचार और कथन
X

– अटल बिहारी वाजपेयी

1. विकास के लिए शांति जरूरी है।

2. आप दोस्तों को बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसियों को नहीं।

3. बंदूकें नहीं, केवल भाईचारा से ही समस्‍याओं का समाधान निकाला जा सकता है।

4. भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि हम हमेशा राष्‍ट्र को राजनीति से ऊपर रखते हैं।

5. जैव विविधता सम्मेलन से दुनिया के गरीबों के लिए कोई भी ठोस लाभ नहीं निकला है।

6. हमारे परमाणु हथियार विशुद्ध रूप से किसी विरोधी की तरफ से परमाणु हमले के डर को खत्म करने के लिए हैं।

7. मैं 1952 से चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन किसी पर कीचड़ नहीं फेंका।

8. लोगों के सशक्‍तीकरण से देश का सशक्‍तीकरण होता है. आर्थिक विकास से सशक्‍तीकरण होता है और उसके माध्‍यम से सामाजिक बदलाव होता है

9. गरीबी बहुआयामी है यह पैसे की आय से परे शिक्षा, स्वास्थ्य की देखरेख, राजनीतिक भागीदारी और व्यक्ति की अपनी संस्कृति और सामाजिक संगठन की उन्नति तक फैली हुई है।

10.मेरे लिए सत्‍ता कभी आकर्षण की चीज नहीं रही।

Updated : 16 Aug 2018 10:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top