Home > शिक्षा > कैरियर > जेईई और नीट की प्रवेश में हुआ बड़ा बदलाव : जावड़ेकर

जेईई और नीट की प्रवेश में हुआ बड़ा बदलाव : जावड़ेकर

जेईई और नीट की प्रवेश में हुआ बड़ा बदलाव : जावड़ेकर
X

नई दिल्ली। एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि अगले साल से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई माह में आयोजित होगी। जबकि जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। वहीं नेट की परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी।

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब नीट, जेईई, नेट परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। अब तक इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी सीबीएसई पर थी। जावड़ेकर ने कहा कि नीट और जेईई में प्रवेश के लिए दोनों अवसरों में से सर्वाधिक प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा सिलेबस और अन्य सभी औपचारिकताएं पहले की तरह ही रहेंगी।

Updated : 7 July 2018 4:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top