Volkswagen ने भारत में लॉन्च किए Taigun and Virtus के साउंड एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स

X
Volkswagen ने भारत में लॉन्च किए Taigun and Virtus के साउंड एडिशन
By - स्वदेश डेस्क |21 Nov 2023 6:29 PM IST
Reading Time: फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।
नईदिल्ली। फॉक्सवैगन कंपनी ने आज मंगलवार को भारत में अपनी दो नई कारों को लांच किया है। जिसमें एसयूवी सेगमेंट में टाइगुन और सेडान सेग्मेंट में वर्टस का साउंड एडिशन शामिल है। यह स्पेशल एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वैरिएंट पर बेस्ड है।कंपनी ने कुछ समय पहले दोनों कारों के साउंड एडिशन का टीजर जारी किया था। दोनों कारों को ग्लोबल एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इंजन एन्ड पॉवर -
- कंपनी ने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस साउंड एडिशन में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है।
- ये इंजन 113 hp की मैक्सिमम पावर और 178 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स -
- टाइगुन और वर्टस में 6 एयरबैग,
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC),
- रिवर्स कैमरा,
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,
- एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम,
- ABS, ESP, ASR, EDL,
- ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट,
- हिल डिसेंट कंट्रोल
कीमत -
- टाइगुन साउंड एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.33 लाख रुपए है
- वर्टस साउंड एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.52 लाख रुपए है।
मुकाबला -
- फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।
- फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है।
Next Story
