Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार को कोरोना ने जकड़ा, सेंसेक्स 1375 व निफ्टी 379 अंक लुढ़क कर बंद

शेयर बाजार को कोरोना ने जकड़ा, सेंसेक्स 1375 व निफ्टी 379 अंक लुढ़क कर बंद

शेयर बाजार को कोरोना ने जकड़ा, सेंसेक्स 1375 व निफ्टी 379 अंक लुढ़क कर बंद
X

नई दिल्ली। शेयर बाजार एक बार फिर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1375.27 अंक यानी 4.61% नुकसान के बाद 28,440.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379.15 अंक यानी 4.28% लुढ़ककर 8,281.10 स्तर पर बंद हुआ। नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान लीवर, इंडसंड बैंक और टाइटन के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। इनके अलावा सेंसेक्स के बाकी स्टॉक नुकसान में रहे।

589 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 29226 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 28811 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 8385 पर खुला और 8338 पर आ गया। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसंड बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं सेंसेक्स के सभी स्टॉक शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे। वहीं टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

सेंसेक्स अब 1500 अंक की गिरावट के साथ 28,314.74 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 401.55 अंकों का गोता लगाकर 8,258.70 के स्तर पर आ गया है। इस गिरावट में भी CIPLA,TECHM, नेस्ले, डाक्टर रेड्डी और हिन्दुस्तान लीवर के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स 28,806.98 के स्तर पर 1008.61 अंक यानी 3.38% के नुकासान के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी -267.85 अंकों यानी 3.09% की गिरावट के बाद 8,392.40 के स्तर पर है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक बजाज फाइनेंस में आठ फीसदी की गिरावट हुई। इसके अलावा एमएंडएम, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एक्सिस बैंक और आईटीसी में तेजी देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना वायरस भारत में बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से आगे बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए। देश में यह वायरस अब तक 27 लोगों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 901 है जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया। इसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट आ रही है। बता दें पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 927.95 अंक यानी 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 30,874.72 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 326.40 अंक यानी 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ 8967.85 के स्तर पर खुला था।

Updated : 30 March 2020 2:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top