Home > अर्थव्यवस्था > सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही हो गया ध्वस्त, सेंसेक्स 2932 अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही हो गया ध्वस्त, सेंसेक्स 2932 अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही हो गया ध्वस्त, सेंसेक्स 2932 अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट
X

नई दिल्ली। कोरोना का कहर इस कदर बरपा है कि शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 2307 अंकों भी भारी गिरावट के साथ 27608 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स का कोई स्टॉक हरे निशान में नहीं है। वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 625.45 अंक (-7.15%) टूटकर 8,120.00 के स्तर पर आ गया।

सोमवार यानी 23 मार्च 2020 को डॉलर के मुकाबले रुपया भारी कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 95 पैसे टूट चुका है और अब डॉलर 76.15 रुपये का हो गया है। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 75.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार इस साल की 10वीं बड़ी गिरावट की ओर देख लिया। सेंसेक्स ने 2800 अंक टूट कर इस साल की सबसे बड़ी गिरावट जो 12 मार्च को 2919 अंकों की हुई थी उसके करीब है।

तारीख सेंसेक्स में गिरावट

23 मार्च 2932*

18 मार्च 1709

16 मार्च 2713

12 मार्च 2919

9 मार्च 1941

6 मार्च 894

28 फरवरी 1448

1 फरवरी 988

20 जनवरी 735

6 जनवरी 764

सेंसक्स करीब 2400 अंक गिरकर 27519 पर है तो वहीं करीब 694 अंक का गोता लगाया। निफ्टी 50 और सेंसेक्स का कोई स्टॉक हरे निशान पर नहीं है। निफ्टी में बजाज फाइनेंस 14.20%, एक्सिस बैंक 11.83%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 10 फीसद और आईसीअईसीआई बैंक 9.99 फीसद टूटकर टॉप लूजर की लिस्ट में हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी एक बयान में कहा कि बाजार में सोमवार को सभी खंडों में सामान्य रूप से कारोबार होगा। इस विषय में जब सेबी से संपर्क किया गया तो उसके प्रवक्ता ने भी कहा कि सोमवार को शेयर बाजार के सभी खंडों में कामकाज सामान्य रूप से जारी रखा जाएगा। कोरोना वायरस के कारण देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई शहर में सरकार ने लोगों की आवाजाही पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं। इस बीच शेयर बाजारों ने ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी दे दी है। यह पहला मौका है जब ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी मिली है।

Updated : 23 March 2020 4:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top