Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद
X

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 12,350 अंक से ऊपर रहने में कामयाब रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.81 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41945.37 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.10 अंक यानी 0.03 प्रतिशत नीचे गिरकर 12352.40 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान 1312 शेयर में तेजी, 1192 शेयरों में गिरावट और 170 शेयर अपरिवर्तित रहे।

कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, गेल, बीपीसीएल और यस बैंक टॉप लूजर रहे। जबकि लाभ पाने वालों में भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रहे। सेक्टरों में बैंक और मेटल में कुछ बिकवाली देखी गई, जबकि फार्मा, ऑटो, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में तेजी रही।

Updated : 17 Jan 2020 2:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top