Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्‍स 298 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्‍स 298 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्‍स 298 अंक लुढ़का
X

मुंबई/नई दिल्‍ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 297.55 अंक लुढ़कर 37880.40 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.75 अंक लुढ़कर 11,234.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में में से 22 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरोंमें से 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त देखी गई उनमें हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, एचसीएलटेक, भारती एयरटेल, रिलायंस और पॉवर ग्रिड के शेयरों रहे। वहीं, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टाटामोटर्स, वेदांता और आईसीआईसीआई के शेयरों में गिरावट रही। यदि निफ्टी के शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल, ग्रासिम, रिलायंस और एचसीएलटेक के शेयर फायदे में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, यस बैंक, गेल, टाटा मोटर्स और वेदांता के शेयरों में गिरावट रही।

Updated : 10 Oct 2019 1:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top