Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 40670 के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा

शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 40670 के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा

शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 40670 के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार सुबह शानदार शुरुआत हुई है। सप्‍ताह के चौथे दिन शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्‍स 40 हजार 670 के स्‍तर पर है। यह सेंसेक्‍स का अब तक का उच्‍चतम स्‍तर पर रहा है। वहीं निफ्टी ने करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 12 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को पार कर लिया है।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 222 अंक की बढ़त के साथ 40,469 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12,000 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 48.85 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,966 अंक पर बंद किया गया था।

शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की तेजी रही तो वहीं आईटीसी, एचडीएफसी, एक्‍सिस बैंक और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान टाटा स्‍टील को हो रहा है।

Updated : 7 Nov 2019 5:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top