Home > अर्थव्यवस्था > अगस्त के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की उछाल

अगस्त के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की उछाल

अगस्त के पहले दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 600 अंक की उछाल
X

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में अगस्त महीने की शुरुआत भी तेजड़ियों के भरपूर जोश के साथ हुई है। आज दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी पिछले 15 सप्ताह के सबसे ऊपरी स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स भी उछल कर 58 हजार अंक के दायरे को पार करके बंद होने में सफल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 545 अंक से अधिक और निफ्टी 180 अंक से अधिक की छलांग लगाकर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में चौतरफा खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह कंज्यूमर गुड्स और मेटल सेक्टर में भी लगातार तेजी बनी रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 252.85 अंक की मजबूती के साथ 57,823.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 282.74 अंक फिसलकर लाल निशान में 57,540.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से थोड़ी ही देर में सेंसेक्स दोबारा मजबूती की स्थिति में आ गया।

शेयर बाजार में ये तेजी दोपहर 12 बजे तक लगातार बनी रही। 12 बजे के बाद थोड़ी देर के लिए बिकवाली के मामूली दबाव की वजह से सेंसेक्स की चाल में थोड़ी लड़खड़ाहट जरूर आई, लेकिन कुछ ही देर बाद एक बार फिर खरीदारों ने बाजार पर कब्जा कर लिया, जिससे सेंसेक्स दोबारा मजबूती की ओर बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 2 बजे के करीब सेंसेक्स ने 58 हजार अंक के दायरे को भी पार कर लिया।

इसी तरह कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 600.42 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,170.67 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 545.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,115.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 84.95 अंक की मजबूती के साथ 17,243.20 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का झटका निफ्टी को भी लगा, जिसकी वजह से पहले 5 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 3.45 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में गिरकर 17,154.80 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी से निफ्टी को भी बल मिला और थोड़ी देर में ही निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।

शेयर बाजार को कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, इसके बावजूद खरीदारी का जोर अधिक होने की वजह से निफ्टी की गति लगातार तेज बनी रही। चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले निफ्टी 207 अंकों की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 17,365.25 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 181.80 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,340.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.15 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.64 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.42 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सन फार्मास्यूटिकल्स 2.65 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.70 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.68 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.15 प्रतिशत और डिवीज लैब 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 5 Aug 2022 6:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top