Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 1097 अंक तक उछला

शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 1097 अंक तक उछला

शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 1097 अंक तक उछला
X

नईदिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने लंबे समय बाद शानदार तेजी के साथ कारोबार करके अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कराया। आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर्स में तेजी का रुख बना रहा। खासकर मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी का माहौल बना रहा। इंफ्रास्ट्रक्चर, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में भी लगातार बढ़त बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,041 अंक से ज्यादा और निफ्टी 287 अंक से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 451.23 अंक की मजबूती के साथ 56,261 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में करीब आधे घंटे तक बिकवाली और लिवाली दोनों का दबाव लगातार बनता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। आधे घंटे कारोबार के बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा।

सेंसेक्स में 1000 अंक से भी अधिक की उछाल

शेयर बाजार में दोपहर 2:30 बजे तक लगातार चौतरफा खरीदारी होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स शानदार मजबूती के साथ 1000 अंक से भी अधिक की उछाल के साथ 56,823.30 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर करीब आधे घंटे तक मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवली भी हुई, जिससे सेंसेक्स की चाल में थोड़ी गिरावट का रुख बना। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में एक बार फिर तेज लिवाली हुई, जिसकी वजह से थोड़ी देर में सेंसेक्स 1,097.90 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 56,914.22 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के कारोबार के आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक थोड़ा फिसल कर 1,041.47 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,857.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में बढ़त -

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 133.05 अंक की बढ़त के साथ 16,774.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हो रही लिवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी की गति में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। आधे घंटे के कारोबार के बाद शुरू हुई चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से कुछ ही देर में निफ्टी ने भी जबरदस्त तेजी बना ली।

आज का कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले तक शेयर बाजार में निफ्टी लगभग 280 अंक की छलांग के साथ 16,921.65 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई। थोड़ी ही देर में खरीदारों ने दोबारा बाजार पर कब्जा कर लिया, जिसके कारण निफ्टी 305.85 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 16,947.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 287.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,929.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।आज दिनभर के कारोबार में बजाज ट्विंस यानी बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई। बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज दिन भर के दौरान 4,589.73 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई। 2,383.18 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री के साथ बजाज फिनसर्व दिन भर के कारोबार के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। टाटा मोटर्स के शेयरों में पूरे दिन के कारोबार के दौरान 1,608.93 करोड़ रुपये का सौदा हुआ।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 10.63 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 10.03 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 4.24 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.87 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 6 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट 2.89 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.19 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.98 प्रतिशत, सिप्ला 0.68 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 6 Aug 2022 5:17 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top