Home > अर्थव्यवस्था > ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक उछला

ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक उछला

ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक उछला
X

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख दिखाई दे रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार की सुबह 154.8 अंकों की मजबूती के साथ 38,839.52 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,638.40 अंक पर खुला। लेकिन बिकवाली हावी होने से फिलहाल सारी तेजी घट गई है। बीएसई सेंसेक्स 38,734.85 अंक पर दिखाई दे रहा है। इसकी बढ़त घटकर +50.13 अंक या +0.13 फीसदी रह गई है। साथ ही एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक भी 11,809.56 अंक (+25.93 अंक या +0.22 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15,465.66 अंक पर (+53.02 अंक या +0.34 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 15,003.15 (+64.89 अंक या +0.43 फीसदी) अंक पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स एक समय 165.01 अंकों की मजबूती के साथ 38,849.73 अंक पर और निफ्टी भी 55.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,653.20 अंक की छलांग लगा चुके थे। टीसीएस, इंफोसिस, अडानी, आइशर मोटर्स, टाटा स्टील के शेयरों में आई उछाल से बाजार में रौनक देखी गई।

बीएसई पर 23 शेयरों में लिवाली हो रही थी, जबकि 7 शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी यानी एनएसई पर 39 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अब तक के कारोबार में बीएसई पर पीसी ज्वेलर +8.27 फीसदी, डीएचएफएल +7.80 फीसदी, आइडिया +7.26 फीसदी और सुदर्शन केमिकल +5.78 फीसदी की तेजी हासिल कर चुके हैं। अब तक के कारोबार में आरकॉम -4.97 फीसदी, शॉपर्सस्टॉप -3.41 फीसदी, सिंडीबैंक -2.66 फीसदी और फोर्स मोटर्स -2.19 फीसदी की गिरावट में चले गए हैं।

सेंसेक्स में येस बैंक (1.77 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.74 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.64 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.23 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.02 फीसदी), टीसीएस (0.91 फीसदी), कोटक बैंक (0.88 फीसदी), एचडीएफसी (0.85 फीसदी), इंफोसिस (0.82 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.77 फीसदी) की बढ़त बनाने में सफल रहे, जबकि एशियन पेंट (0.79 फीसदी), भारती एयरटेल (0.55 फीसदी), मारुति (0.48 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.37 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.24 फीसदी), पावर ग्रिड (0.15 फीसदी), एसबीआई इंडिया (0.08 फीसदी), आईटीसी (0.08 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.02 फीसदी) लुढ़ककर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार और गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार दो दिन 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 192.40 अंकों की गिरावट के साथ 38,684.72 अंक पर और निफ्टी 45.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,598.00 अंक पर बंद हुआ था।

Updated : 5 April 2019 7:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top