Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स में 1600 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 8000 के ऊपर

सेंसेक्स में 1600 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 8000 के ऊपर

सेंसेक्स में 1600 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 8000 के ऊपर
X

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई, लेकिन वैश्विक रुख को देखते हुए दोपहर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1600 से अधिक चढ़ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 400 अंकों के उछाल के साथ 8 हजार के ऊपर चला गया। अमेरिका में 2 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा के बाद एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली।

1:24 बजे सेंसेक्स 28,300.55 पर कारोबार कर रहा था, जो कि पिछले दिन के क्लोजिंग के मुकाबले 1,626.52 अंक या 6.10 पर्सेंट अधिक था। निफ्टी 50 भी 433 अंकों की तेजी के साथ 8,234.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 5.56 फीसदी की वृद्धि थी।

देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 26499.81 पर खुला, लेकिन जल्द ही यह 27000 के पार चला गया, लेकिन करीब 10 बजे तक यह 125 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.9 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला। सुबह करीब 10 बजे निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 7759 अंकों पर था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छी तेजी है। पिछले कुछ समय से गिर रहे रिलायंस के शेयर आज 8 पर्सेंट से अधिक की बढ़ोतरी ले चुके हैं। बजाज फाइनैंस, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी दिखी तो आईटीसी, एसबीआई, हीरो मोटो कॉर्प, एचलीएल टेक बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान में रहे।

निफ्टी पर रिलायंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, सिपला और ग्रासिम के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एलटी, हीरोमोटोकॉर्प के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट आई है।

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार की एतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार का दिन थोड़ी राहत वाला था। भारत सहित बड़े देशों में आर्थिक स्थितियों को सुधाने के प्रयासों के वैश्विक स्तार पर बाजारों में सुधार से संकेत लेकर स्थानीय बाजारों में लिवाल मंगलवार को सक्रिय दिखे। लिवाली के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में ढाई प्रतिशत से अधिक का सुधार दर्ज किया गया।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ। ऊंचे में यह 27,462.87 तथा नीचे में 25,638.90 अंक तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में सोमवार को बड़ी गिरावट आयी थी और ये 13 प्रतिशत नीचे आ गये थे।

Updated : 25 March 2020 9:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top