Home > अर्थव्यवस्था > 37400 के करीब बंद हुआ सेंसेक्स

37400 के करीब बंद हुआ सेंसेक्स

37400 के करीब बंद हुआ सेंसेक्स
X

दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। आज सुबह कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन कुछ समय बाद शेयर मार्केट लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) 278.60 अंक चढ़कर 37,393.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.10 अंक की बढ़त के साथ 11,257.10 के लेवल पर बंद हुआ।

आज सन फार्मा के शेयर 6 फीसदी गिरे। यस बैंक, टाटा स्टील, एम एंड एम और भारती एयरटेल के शेयरों में भी गिरावट रही। आज टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी चढ़े। देश के शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में मजबूती का ही रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 67.15 अंकों की मजबूती के साथ 37,182.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,177.80 पर कारोबार करते नजर आए।

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.25 अंकों की मजबूती के साथ 37,179.13 और निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,180.35 पर खुला। कल मंगलवार को सेंसेक्स 203.65 अंक गिरकर 37,114.88 अंक और निफ्टी 65.05 अंक फिसलकर 11,157 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार 9 दिन गिरावट के साथ बंद होने वाला शेयर बाजार मंगलवार को दसवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ लेकिन बुधवार को फिर ये लाल निशान के साथ बंद हुआ

Updated : 16 May 2019 1:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top