Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 285 अंक

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 285 अंक

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 285 अंक
X

नई दिल्ली/मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.84 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,913.82 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 93.70 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,035.80 अंक पर बद हुआ।

आज के कारोबार में 817 शेयर में तेजी रही, 1591 शेयरों में गिरावट आई है और 159 शेयर अपरिवर्तित रहे। यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, विप्रो और हिंडाल्को निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि लाभार्थियों में बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स थे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स फार्मा, मेटल, बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी और इंफ्रा के नेतृत्व में निचले स्तर पर बंद हुए।

Updated : 30 Jan 2020 2:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top