Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 42,000 अंक के स्तर को पार करने के बाद फिसला...

सेंसेक्स 42,000 अंक के स्तर को पार करने के बाद फिसला...

सेंसेक्स 42,000 अंक के स्तर को पार करने के बाद फिसला...
X

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स ने अपनी बढ़त गवां दी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में करीब 180 अंकों की तेजी देखी गई।

यह पहली बार हुआ कि सेंसेक्‍स 42 हजार के पार निकलकर 42,059 के स्‍तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी करीब 46 अंक मजबूत होकर 12,389 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 अंक मजबूत होकर 41932.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 12.20 अंकों की तेजी के साथ 12355.50 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी -50 पर भी प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 में तेजी देखी गई, जबकि मेटल शेयरों पर दबाव दिखा और इंडेक्स करीब 1.3 प्रतिशत टूटा। साथ ही फार्मा, बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खरीददारी देखी गई। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स करीब 1.27 प्रतिशत मजबूत हुआ है, जबकि मेटल शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली और फार्मा इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी गई।

Updated : 16 Jan 2020 2:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top