Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 792 अंक की गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 792 अंक की गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 792 अंक की गिरावट के साथ बंद
X

नई दिल्ली/मुम्बई/स्वदेश वेब डेस्क। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का भी सहारा नहीं मिला । आरबीआई की पॉलिसी रेट जारी होने के बाद बाजार में कोहराम मच गया । आखिर में निफ्टी 10,316.45 पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 34,376.99 के पास बंद हुआ है ।

निफ्टी में 2.7 प्रतिशत और सेंसेक्स में 2.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स शुक्रवार को 792.17 अंक की गिरावट के साथ 34,377 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 283 अंक यानि 2.7 प्रतिशत टूटकर 10,316.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, मेटल, मीडिया, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है । बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 12.5 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,444 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है ।

दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल 24 प्रतिशत, बीपीसीएल 20 प्रतिशत, आईओसी 16 प्रतिशत, ओएनजीसी 14.7 प्रतिशत, गेल 10 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.3 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 5.4 प्रतिशत, एसबीआई 4.7 प्रतिशत और भारती एयरटेल 4.3 प्रतिशत तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टाइटन, टीसीएस, भारती इंफ्राटेल और इंडसइंड बैंक 2.5-1.4 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए हैं।

Updated : 5 Oct 2018 7:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top