Home > अर्थव्यवस्था > एसबीआई ने क्यों छिपाया 12,000 करोड़ का फंसा कर्ज : आरबीआई

एसबीआई ने क्यों छिपाया 12,000 करोड़ का फंसा कर्ज : आरबीआई

एसबीआई ने क्यों छिपाया 12,000 करोड़ का फंसा कर्ज : आरबीआई
X

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्रॉस एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट्स) और प्रोविजनिंग के आकंड़ों में अंतर पाया है। स्‍टेट बैंक ने मंगलवार को ये जानकारी दी। इसके मुताबिक एसबीआई ने 31 मार्च को समाप्‍त वित्त वर्ष (2018-19) में ग्रॉस एनपीए 1 लाख 72 हजार 750 करोड़ रुपये बताया था, लेकिन आरबीआई ने 1 लाख 84 हजार 682 करोड़ रुपये होने का आकलन किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक इसमें 11,932 करोड़ रुपये का अंतर आया है।

उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में लिस्टेड बैंकों को आरबीआई की फाइनल रिस्क एसेसमेंट रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर एनपीए और प्रोविजनिंग के आंकड़ों में फर्क की जानकारी सार्वजनिक करनी होती है।

Updated : 10 Dec 2019 2:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top