Home > अर्थव्यवस्था > खुदरा मंहगाई दर इस माह में 3.05 प्रतिशत

खुदरा मंहगाई दर इस माह में 3.05 प्रतिशत

खुदरा मंहगाई दर इस माह में 3.05 प्रतिशत
X

नई दिल्ली। देश में खुदरा मंहगाई दर सात माह के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मई महीने में खुदरा मंहगाई दर बढ़कर 3.05 प्रतिशत पर रही।

केंद्रीय संख्यिकी कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी संशोधित आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2019 में 2.99 प्रतिशत रही। गत वर्ष की समान अवधि में खुदरा मुद्रास्फीति 4.87 प्रतिशत पर थी। मई में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अक्टूबर 2018 के 3.38 के बाद सबसे ऊंचा है।

दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यह आईआईपी का छह महीने का उच्च स्तर है।

बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक माइनिंग सेक्टर में अप्रैल महीने में 5.1 फीसदी की बढ़त देखी गई जो पिछले साल 2018 के इसी महीने में 3.8 फीसदी रही थी। इसी तरह, बिजली क्षेत्र में अप्रैल महीने में 6 फीसदी की बढ़त देखी गई जो इससे पिछले साल के इसी महीने में 2.1 फीसदी थी।

इस दौरान विनिर्मान क्षेत्र में नरमी रही और इसमें गिरावट देखी गई है। इससे पहले, अक्टूबर 2018 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर सर्वाधिक 8.4 फीसदी थी।

Updated : 12 Jun 2019 3:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top