Home > अर्थव्यवस्था > अब ATM कार्ड के बिना ही निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम

अब ATM कार्ड के बिना ही निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम

अब ATM कार्ड के बिना ही निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे काम करेगा सिस्टम
X

नईदिल्ली। बैंकिंग सेवाओं को बेहतर और सरल बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में बैंक ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है। जिसके बाद ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए साथ में हमेशा कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही कार्ड क्लोनिंग के जरिए डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड फ्रॉड भी नियंत्रित होगा।

बता दें आरबीआई ने 19 मई को एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए है। सर्कुलर में रिजर्व बैंक ने कहा है कि सभी बैंक, ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स अपने एटीएम पर इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा उपलब्ध कराएं। इस सुविधा का लाभ UPI इ माध्यम से लिया जा सकता है।

जानिए क्या है सिस्टम -

एटीएम से पैसा निकालने के लिए अब कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा 24×7 घंटे पूरे देश में उपलब्ध रहेगी। इस सिस्टम में पैसे निकालने के लिए मोबाइल पिन जनरेट करना होगा। कैश लेस कैश विड्रॉल सुविधा में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा होगा। यह सुविधा सिर्फ खुद से पैसा निकालने पर रहेगी। साथ ही ट्रांजेक्शन लिमिट भी रहेगी। फिलहाल ये सुविधा सभी बैंकों में नहीं है।

ऐसे करेगा काम -

  • एटीएम मशीन में आपको विड्रॉल का ऑप्शन चुनना होगा।
  • एटीएम की स्क्रीन पर दिख रहे UPI ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एटीएम पर QR कोड डिस्प्ले होगा।
  • इस QR कोड को UPI पेमेंट ऐप में स्कैन करें।
  • एप में विड्रॉल राशि भरें।
  • UPI पिन भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना करना है।
  • एटीएम से पैसा निकलने का इंतजार करें।




Updated : 2 Jun 2022 12:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top