Home > अर्थव्यवस्था > आरबीआई ने बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी

आरबीआई ने बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी

आरबीआई ने बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी
X

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नकदी की कमी को पूरा करने के लिए बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी और 'लॉकडउन के कारण मौजूदा आर्थिक संकट के बीच यह कदम उठाया गया है।

आरबीआई ने बैंकों में नकदी बढ़ाने को लेकर अस्थायी उपाय के तहत कदम उठाया था। इसके अंतर्गत 27 मार्च, 2020 से अनुसूचित बैंकों के लिये सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) के तहत कर्ज सीमा उनकी शुद्ध मांग और समय देनदारी (एनडीटीएल) के तहत 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी गई थी। यह सुविधा शुरू में 30 जून, 2020 तक के लिये थी लेकिन कोविड-19 संकट को देखते हुए इसे बाद में बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 कर दिया गया था। आरबीआई ने एक बयान में कहा, बैंकों को नकदी के मामले में संतोषजनक स्थिति उपलब्ध कराने के साथ उनकी नकदी कवरेज अनुपात (एलसीआर) की जरूरतों को पूरा करने को लेकर एमएसएफ के तहत दी गयी छूट छह महीने यानी 31 मार्च, 2021 तक के लिये बढ़ाने का निर्णय किया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे बैंकों के पास 1.49 लाख करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त कोष तक पहुंच होगी। एमएसएफ के तहत बैंक सांविधिक तरलता अनुपात के अंतर्गत रखी सरकारी प्रतिभूतियों पर रिजर्व बैंक से एक दिन के लिये कर्ज ले सकते हैं। सीमांत स्थायी सुविधा पर ब्याज की दर फिलहाल 4.25 प्रतिशत है।

Updated : 29 Sep 2020 6:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top