Home > अर्थव्यवस्था > दवाओं का कच्‍चा माल हुआ महंगा, लेकिन नहीं बढ़े दवा के दाम : आईडीएम

दवाओं का कच्‍चा माल हुआ महंगा, लेकिन नहीं बढ़े दवा के दाम : आईडीएम

दवाओं का कच्‍चा माल हुआ महंगा, लेकिन नहीं बढ़े दवा के दाम : आईडीएम
X

नई दिल्‍ली। चीन में कोरोना वायरस के कहर का चीन के अलावा भारत सहित दुनिया के कई अन्‍य देशों की अर्थव्‍यवस्‍था पर विपरीत असर भली ही पड़ रहा है। कारोना वायरस की वजह से दवा मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में इस्‍तेमाल होने वाले चीन से आयतित जरूरी फॉर्म्युलेशन अचानक से ठप पड़ गया है, जिससे फार्मा इंडस्ट्री की लागत बढ़ गई है लेकिन, इसके बावजूद देश में दवाओं के दाम नहीं बढ़े हैं। यह बात इंडियन ड्रग्‍स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने कही है।

भारत में चीन से सप्‍लाई चेन ब्रेक करने को लेकर घर-घर में इस्तेमाल होने वाली दवा पैरासिटामॉल की कीमतों में 70 फीसदी तक इजाफा को लेकर मीडिया में चल रही खबरों की पुष्टि को लेकर हिन्‍दुस्‍थान समाचार ने इंडियन ड्रग्‍स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (आईडीएम) के राष्‍ट्रीय महासचिव दारा बी पटेल से विसतृत बातचीत की।

पटेल ने मंगलवार को संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ दवाओं के दाम बढ़ने की खबर मीडिया में भले ही चल रही है। लेकिन, आईडीएम इसकी पुष्टि नहीं करता है। क्‍योंकि, दवाओं में इस्‍तेमाल होने वाला चीन से आयातित कच्‍चा माल भले ही कोरोना वायरस की कहर से महंगा हो गया है, लेकिन भारत में किसी भी दवा के दाम नहीं बढ़े है।

उल्‍लेखनीय है कि मीडिया में एक एजेंसी के हवाले से खबर चल रही है कि देश में पैरासीटामॉल सहित कई दवाओं के दाम 40 से लेकर 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

Updated : 18 Feb 2020 2:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top