Home > अर्थव्यवस्था > VAT बढ़ने से कई जगह महंगा हुआ पेट्रोल

VAT बढ़ने से कई जगह महंगा हुआ पेट्रोल

VAT बढ़ने से कई जगह महंगा हुआ पेट्रोल
X

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के वैश्विक प्रकोप के बीच कच्चे तेल की सरप्लस सप्लाई बनी हुई है। इस वजह से कच्चा तेल सस्ता होता जा रहा है, लेकिन देशभर में 18 दिनों से ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई है। लेकिन इन 18 दिनों में कुछ शहरों में वैट बढ़ने की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में वैट के कारण फ्यूल के दाम में तेजी आई है।

1 अप्रैल से बीएस6 फ्यूल की शुरुआत पूरे देश में हो गई, और उसी दिन इन तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़त दर्ज की गई। कोलकाता में जहां पेट्रोल के दाम 1.01 रुपये बढ़ा और डीजल 1 रुपया महंगा हुआ। वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल का दाम 1.58 रुपये बढ़कर 73.55 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल का भाव 1.55 रुपये की बढ़त के साथ 65.96 रुपये। इसके अलावा, जयपुर में दाम 2.24 रुपये बढ़कर 75.59 रुपये हो गए और डीजल 2.15 रुपये महंगा होकर 69.28 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। यहां यह समझना जरूरी है कि दाम में बढ़ोतरी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने नहीं की है। दाम बढ़ने का कारण इन राज्यों के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना है।

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी दाम में कोई कटौती नहीं की है, 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में पेट्रोल के भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं, जबकि डीजल के दाम 62.29 रुपये पर स्थिर हैं। आइए जानें, आपके शहर में क्या हैं भाव...

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Updated : 3 April 2020 4:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top