Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा
X

नई दिल्‍ली। तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 10 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बता दें कि अगस्‍त के में पहली बार शनिवार को पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा था, जबकि जुलाई महीने में 31 तारीख को आखिरी बार पेट्रोल महंगा हुआ था।

आईओसी के अनुसार राजधानी दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.99 रुपये, जबकि डीजल 65.26 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्‍ध है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.42 रुपये प्रति लीटर। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 74.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.95 रुपये प्रति लीटर के दर से मिल रहा है।

बता दें कि दिल्‍ली से नोएडा में वैट में इजाफा होने की वजह से पेट्रोल 73.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्‍ध है।

उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 55.39 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 60.03 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है।

Updated : 25 Aug 2019 9:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top