Home > अर्थव्यवस्था > मारुति ने बीएस-6 कंप्लेंट विटारा ब्रेज़ा को नए अवतार में किया लॉन्च

मारुति ने बीएस-6 कंप्लेंट विटारा ब्रेज़ा को नए अवतार में किया लॉन्च

मारुति ने बीएस-6 कंप्लेंट विटारा ब्रेज़ा को नए अवतार में किया लॉन्च
X

ग्रेटर नोएडा /नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो 2020 के दूसरे दिन, बीएस-6 कंप्लेंट विटारा ब्रेज़ा को नए अवतार में लॉन्च किया।

ब्रेजा फेसलिफ्ट 2020 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल इंजन है। साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। ब्रेजा का नया इंजन पावर के मामले में भी ज्यादा बेहतर है। ये 1.5-लीटर के-16 बीएस-6 पेट्रोल इंजन 103 हॉर्स पावर की ताकत और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

नई ब्रेजा में नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है और कार के हेडलैंप्स का डिजाइन भी बदल दिया गया है। इसके अलावा विटारा ब्रेजा में अब मारुति का स्मार्ट प्ले स्टूडियो भी मिलेगा। साथ ही मारुति ने ब्रेजा 2020 के दो नए कलर्स और नया डुअल टोन कलर स्कीम भी पेश किया है।

उल्लेखनीय है कि मारुति की ब्रेजा वर्ष 2016 में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। मारुति अब तक भारत में पांच लाख विटारा ब्रेजा की बिक्री कर चुकी है।

Updated : 6 Feb 2020 2:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top