Home > अर्थव्यवस्था > एयरबस से इंडिगो खरीदेगा 300 विमान, बदले जायेंगे पुराने विमान

एयरबस से इंडिगो खरीदेगा 300 विमान, बदले जायेंगे पुराने विमान

एयरबस से इंडिगो खरीदेगा 300 विमान, बदले जायेंगे पुराने विमान
X

नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने 300 अतिरिक्त विमानों की खरीदारी का ऑर्डर दिया है। यह कंपनी का आज तक का सबसे बड़ा विमान खरीदारी ऑर्डर है।

कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 33 अरब डॉलर के नये विमानों की खरीद से कंपनी की योजना अपने पुराने विमानों को बदलने और लंदन तथा टोक्यो जैसे लंबी दूरी के गंतव्यों के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करने की है।

इंटरग्लोब एविएशन ने जिन विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, उनमें ए320नियो, ए321नियो और ए321एक्सएलआर (एक्स्ट्रा लॉन्ग रेंज) शामिल हैं। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर को काफी सहारा मिलता दिख रहा है।

बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,410.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 1,454.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 1,519.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 105.70 रुपये या 7.49% की वृद्धि के साथ 1,516.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है।

Updated : 30 Oct 2019 10:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top