Home > अर्थव्यवस्था > फ्यूचर एंड ऑप्शन में बढ़ा निवेश

फ्यूचर एंड ऑप्शन में बढ़ा निवेश

फ्यूचर एंड ऑप्शन में बढ़ा निवेश
X

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पिछले पांच साल के दौरान फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में भारी बढ़ोतरी हुई है। केवल पांच साल के दौरान शेयर बाजार ने शुद्ध रूप से 14,61,699.27 करोड़ रुपये का ज्यादा निवेश किया है। इसी तरह, स्टॉक ऑप्शन सेगमेंट में भी निवेशकों ने पिछले पांच साल के दौरान 78,55,244.59 करोड़ रुपये का ज्यादा निवेश किय़ा है। पिछले पांच साल के दौरान निवेशकों की ओर से 93,16,943.86 करोड़ रुपये का निवेश फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में किया गया है।

एनएसई की रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2014-15 में निवेशकों की ओऱ से इंडेक्स फ्यूचर सेगमेंट में कुल 12,93,03,044 कॉन्ट्रैक्टस किए गए थे। इसके जरिए शेयर बाजार के एनएसई प्लेटफॉर्म पर कुल 41,07,215.20 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में निवेशकों की ओर से केवल 6,98,24,522 कॉन्ट्रैक्टस के जरिए 55,68,914.47 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन पूरा किया गया है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2014-15 में स्टॉक फ्यूचर सेगमेंट में निवेशकों ने जहां 82,91,766.27 करोड़ रुपये का निवेश किया, तो वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में यह आंकड़ा बढ़कर 161,47,010.86 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इसके अलावा इंडेक्स और स्टॉक ऑप्शंस सेगमेंट में भी बड़े पैमाने पर निवेश का आंकड़ा बढ़ा है। इंडेक्स ऑप्शंस सेगमेंट में वित्त वर्ष 2014-15 में जहां 2,65,315.63 करोड़ रुपये और स्टॉक ऑप्शंस सेगमेंट में 61,732.59 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में यह आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 6,54,099.95 करोड़ रुपये और 2,00,010.31 करोड़ रुपये हो गया। इंडेक्स ऑप्शंस सेगमेंट में 3,88,784.32 करोड़ रुपये और स्टॉक ऑप्शंस सेगमेंट में 1,38,277.72 करोड़ रुपये का ज्यादा निवेश किया गया है। ऑप्शंस सेगमेंट में पिछले पांच साल के दौरान 5,27,062.04 करोड़ रुपये का ज्यादा निवेश किया गया है।

एनएसई से मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान एनएसई के निफ्टी प्लेटफॉर्म पर निवेशकों की ओर से विभिन्न सेगमेंट के जरिए 556,06,453.39 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जो पांच साल के भीतर वित्त 2018-19 में बढ़कर 23,75,90,973.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2015-16 में निवेशकों ने 6,48,25,834.30 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2016-17 में निवेशकों ने 9,43,70,301.61 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2017-18 में निवेशकों ने 16,49,84,859.05 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में ही निवेशकों की ओऱ से 8,57,70,761.01 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। पिछले साल वित् वर्ष 2018-19 में निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा 23,75,90,973.69 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया गया है। पांच साल के दौरान निवेशकों ने 18,19,84,520.30 करोड़ रुपये का ज्यादा निवेश किया है।

Updated : 14 July 2019 7:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top