Home > अर्थव्यवस्था > न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएगा खाता

न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएगा खाता

न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएगा खाता
X

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग सुविधा के लिए कई कदम उठाती है। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ग्राहकों को चेतावनी दी है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने के लिए कहा है। एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट रहने के साथ कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

ये सलाह

- बैंक ने कहा है कि अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को फोन में सेव न करें। बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर न रखें। - एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करें। किसी दूसरे से अपना एटीएम या कोई भी कार्ड इस्तेमाल नहीं कराएं। ऐसा करने पर आपके अकाउंट की जानकारी लीक हो सकती है।

- ओटीपी पिन शेयर न करें। एटीएम इस्तेमाल करने पर भी आपके फोन पर ओटीपी आता है। इसे किसी के साथ भी शेयर न करें।

Updated : 24 Jan 2020 7:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top