Home > अर्थव्यवस्था > इंडेन गैस की वेबसाइट पर लीक हुई आधार की डिटेल

इंडेन गैस की वेबसाइट पर लीक हुई आधार की डिटेल

इंडेन गैस की वेबसाइट पर लीक हुई आधार की डिटेल
X

नई दिल्‍ली। 67 लाख एलपीजी कस्‍टमर्स की आधार डिटेल लीक हो गई है. लंबे समय से आधार डेटा लीक को लेकर जताई जारी चिंताओं के बीच अब खबर आई है. जानीमानी गैस कंपनी इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट से लाखों आधार नंबर लीक हो गए हैं, जिसे यू‍डीआई (UIDAI) वेब-बेस्ड वेरिफिकेशन टूल के जरिए वैरिफाई किया गया है.

ऐसा सिक्‍योरिटी में चूक की वजह से हुआ

बता दें टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट Techcrunch के मुताबिक यह सिक्योरिटी में हुई चूक की वजह से हुआ है. खबर के मुताबिक वेबसाइट का यह पेज गूगल से इंडेक्स्ड था, जिसके कारण ये सबके लिए एक्सेसेबल हो गया. एक और सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एंडरसन ने भी अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है.

यूडीआई वेरिफाई टूल के जरिए हुई पुष्टि

इस बारे में पता लगाने वाले रिसर्चर्स का कहाना है कि उन्हें एक टिप मिली थी, जिसमें इंडेन की वेबसाइट पर लोगों का आधार डेटा अपडेट होने की बात कही गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीक में मिले आधार नंबर को यूडीआई (UIDAI) वेब-बेस्ड वेरिफिकेशन टूल के जरिए वैरिफाई किया गया, जिसमें सभी सही निकले हैं

Updated : 19 Feb 2019 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top