Home > अर्थव्यवस्था > कोरोना : सेंसेक्स–निफ्टी पर यस बैंक के शेयर में भारी उछाल

कोरोना : सेंसेक्स–निफ्टी पर यस बैंक के शेयर में भारी उछाल

कोरोना : सेंसेक्स–निफ्टी पर यस बैंक के शेयर में भारी उछाल
X

मुंबई। सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 522.68 अंकों के उछाल के साथ 31,101.77 पर खुला वहीं निफ्टी 150.45 अंक बढ़कर 9,117.50 पर पहुंचा। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 522.68 अंकों के उछाल के साथ 31,101.77 पर खुला, निफ्टी 150.45 अंक बढ़कर 9,117.50 पर पहुंचा, जबकि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत हुआ ।

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 होने और 5700 से अधिक लोगों की निगरानी की खबर के बाद बाजार एक बार फिर लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 341.44 अंकों की गिरावट के बाद 30,237.65 के स्तर पर है। वहीं Nifty 87.55 अंक गिरकर 8,879.50 के स्तर पर।

वहीं यस बैंक को संकट से निकालने के सरकार और रिजर्व बैंक के प्रयासों से निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है। यस बैंक के शेयर में रैली जारी है। बुधवार को इसके शेयर में 37 फीसद तक उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में यस बैंक का शेयर 64 रुपये 50 पैसे के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 87 रुपये 95 पैसे के स्तर को छू लिया। बता दें 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपये तक पहुंच गए थे। 17 मार्च को यस बैंक के शेयर तेजी के साथ 63.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 1,038 फीसदी की तेजी आई है।

बता दे मंगलवार को दिन के ज्यादातर हिस्से में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए, लेकिन आखिरी आधे घंटे में बाजार का मूड बिगड़ गया। सेंसेक्स 810.98 अंकों के नुकसान के बाद 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 9000 के नीचे। इस दौरान यस बैंक के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला। 21.55 ( 58.09% ) रुपये की उछाल के बाद 58.65 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह न्यूनतम 40.80 रुपये और अधिकतम 64.90 रुपये तक गया।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक के परिदृश्य को सकारात्मक करते हुए उसकी साख को बेहतर किया है। आरबीआई की पुनर्गठन योजना के तहत पूंजी स्थिति में तेजी के साथ सुधार को देखते हुए रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया है। इससे पहले, दिन में यस बैंक ने घोषणा की कि एसबीआई की अगुवाई में सात बैंकों ने बैंक की आधार पूंजी मजबूत करने को लेकर करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बाद में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जरूरत पड़ने पर यस बैंक को केन्द्रीय बैंक और अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराएगा।

Updated : 18 March 2020 5:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top