Home > अर्थव्यवस्था > सोने के आगे हीरे ने खोई अपनी चमक

सोने के आगे हीरे ने खोई अपनी चमक

-सोने की जगह हीरा खरीदने का बेस्ट टाइम -डायमंड की कीमतों में आई कमी

सोने के आगे हीरे ने खोई अपनी चमक
X

नई दिल्ली। चीन जैसे बड़े देशों की अर्थव्यवस्था में आर्थिक मंदी की मार से जहां सोना लगातार उछाल मार रहा है, वहीं हीरा अपनी चमक खोता जा रहा है। रैपापोर्ट रिसर्च रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है। हीरे की कीमतों में कमी आई है।

हीरे की कीमत करीब एक साल से लगातार गिरी है और रैपनेट डायमंड (आरएपीआई) इंडेक्स पर इस माह भी एक कैरेट के दाम 0.4 फीसदी नीचे आ गए हैं। आरएपीआई 0.30 कैरेट हीरे के दाम जनवरी से एक सितंबर के बीच 15 फीसदी और एक सितंबर 2018 से एक सितंबर 2019 के बीच 21.8 फीसदी नीचे आए हैं। आरएपीआई 0.50 कैरेट हीरे के दाम जनवरी से एक सितंबर के बीच 7.6 फीसदी और एक सितंबर 2018 से एक सितंबर 2019 के बीच 10.3% गिरे हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से चीन में मंदी और हीरे की कम मांग से संकट बढ़ गया है।

बड़े उपभोक्ता चीन समेत अन्य देशों की घटती मांग के कारण हीरा तराशने वालों ने अगस्त में ही उत्पादन 2.5 फीसदी घटाया है। बड़े हीरा बाजार हांगकांग में पर्यटक जाने से बच रहे हैं। विनिर्माताओं ने डी बीयर्स की 50 फीसदी आपूर्ति अगस्त में वापस कर दी है।

Updated : 4 Sep 2019 10:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top