Home > अर्थव्यवस्था > समीक्षा बैठक से पहले तीन बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

समीक्षा बैठक से पहले तीन बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

समीक्षा बैठक से पहले तीन बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
X

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। देश के तीन बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ (एसबीआई), आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया और उसे लागू भी कर दिया है। एसबीआई ने ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है| आईसीआईसीआई ने 0.10 प्रतिशत और एचडीएफसी ने होम लोन पर 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बता दें कि बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले की है। आज बुधवार को आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक होनी है।

तीनों प्रमुख बैंकों की ब्याज दरें बढ़ाए जाने से होम, ऑटो और अन्य लोन पर ग्राहकों की ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाएगी। अगस्त में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के तुरंत बाद, एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी। चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति पर निर्णय लेने के लिए मौद्रिक नीति समिति 03 अक्टूबर से तीन दिवसीय बैठक शुरू करेगी। सूत्रों के अनुसार, आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगा कच्चा तेल के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में आई भारी कमजोरी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने में खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी होगी।

Updated : 3 Oct 2018 10:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top