Home > अर्थव्यवस्था > बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी महीने में 10 फीसदी घटी

बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी महीने में 10 फीसदी घटी

बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी महीने में 10 फीसदी घटी
X

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि फरवरी 2020 में कुल वाहन बिक्री 10 फीसदी घटकर 3,54,913 इकाई रही है। हालांकि, एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 3,93,089 दुपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार फरवरी महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री 24 फीसदी घटकर 1,68,747 वाहनों की रही है, जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने कुल 2,21,706 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा है कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल दुपहिया वाहनों बिक्री पांच फीसदी घटकर 3,10,222 इकाई रही।

कंपनी ने बताया कि एक साल पहले यह बिक्री 3,27,985 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 31 फीसदी घटकर 44,691 इकाई रही, जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में उसने 65,104 वाहन बेचे थे। इसके अलावा घरेलू बाजार में उसने 21,871 वाहन बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले ये आंकड़ा 38 फीसदी नीचे रहा। साथ ही बजाज ऑटो ने कहा कि फरवरी में उसके दुपहिया, तिपहिया वाहनों का कुल निर्यात 9 फीसदी बढ़कर 1,86,166 इकाई रहा।

Updated : 2 March 2020 3:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top