Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में 319 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में 319 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में 319 अंक की बढ़त
X

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दो दिन बाजार में अच्छे रुझानों से कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। मंगलवार को बाजार ने 350 अंकों की भारी उछाल दर्ज की है। सोमवार की भी शेयर बाजार ने मेटल और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों में आई तेजी के बल पर 138.73 (0.36 प्रतिशत) अंकों की बढ़त दर्ज की थी।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार की सुबह 39040.30 अंकों पर खुला और 39277.96 अंकों का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 39038.81 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। फिलहाल सेंसेक्स ने निचले स्तर से रिकवरी करते हुए 39225.31 अंक पर पहुंच गया है। इसमें अब तक 319.47 अंक या 0.82 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

अब तक के कारोबार में पीसी ज्वेलर के शेयर +16.48 फीसदी तक बढ़त दर्ज कर चुके हैं, जबकि अदाणी ग्रीन के शेयर +15.13 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर +8.63 फीसदी और स्पाइस जेट के शेयर +5.74 फीसदी की उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर में गिरावट का दौर थमा नहीं है। आरकॉम के शेयर -4.94 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं, जबकि वित्तीय संकट में घिरी जेट एयरवेज कंपनी के शेयर भी -3.71 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुके हैं। इसके अलावा वकरांगी भी -3.41 फीसदी और रैन के शेयर -2.71 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 24 कंपनियां बढ़ीं और 6 कंपनी के शेयर में गिरावट आई है।

ब्राड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स 0.75 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 0.76 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक 0.71 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 0.68 प्रतिशत, बीएसई ऑलकैप 0.67 प्रतिशत, बीएसई लार्जकैप 0.78 प्रतिशत, बीएसई मिड कैप सूचकांक 0.25 प्रतिशत और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.40 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

सेक्टरल सूचकांकों में मेटल 0.47 प्रतिशत, ऑटो 0.74 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.50 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल 0.68 प्रतिशत, टेलिकॉम 0.24 प्रतिशत, आईटी 0.27 प्रतिशत, टेक 0.26 प्रतिशत 5के की उछाल में कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 16 April 2019 7:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top