Home > देश > योग के सम्मान को लेकर बाबा रामदेव ने कहीं यह बात, जानें

योग के सम्मान को लेकर बाबा रामदेव ने कहीं यह बात, जानें

योग के सम्मान को लेकर बाबा रामदेव ने कहीं यह बात, जानें
X

मुंबई/नई दिल्ली। योग गुरू रामदेव ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोगों से छिपकर योग करते थे लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं किया। इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई हैं। रामदेव ने आगे कहा कि जो लोग योग करते हैं भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है।

योग गुरू रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बड़े काम होगा। उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों के बीच में जाकर योग करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक योग करते हैं। रामदेव ने कहा कि इस कारण से इसे गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले इंदिरा जी और नेहरू जी लुक छिप कर योग किया करते थे। राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि उनकी बाद की पीढियों ने योग को सम्मान नहीं किया. इसलिए उनके हाथ से राजयोग चला गया।

Updated : 20 Jun 2019 8:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top