Home > देश > कौन है ये यूसुफ अजहर जो एयर स्ट्राइक में मारा गया ?

कौन है ये यूसुफ अजहर जो एयर स्ट्राइक में मारा गया ?

- 'कांधार कांड' को अंजाम देने वाला आतंकी था युसूफ - जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का रिश्तेदार

कौन है ये यूसुफ अजहर जो एयर स्ट्राइक में मारा गया ?
X

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर हुए हमलें में युसूफ अजहर के मारे जाने की बात कही जा रही है। युसूफ अजहर को ही जैश के इन ठिकानों का कमांडर बताया जा रहा है। वो ही भारत में आतंकी हमले करने के लिए इन आतंकी कैम्पों में युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए जिम्मेदार था। यूसुफ अजहर ही 'कांधार कांड' का आरोपित है। ये ही वो आतंकी था, जिसने 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या आईसी-814 का अपहरण किया और उसे अफगानिस्तान के शहर कांधार ले गया था। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित छोड़ने के एवज में भारत सरकार को मसूद अजहर सहित कई आतंकियों को छोड़ना पड़ा था। मसूद अजहर ही जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है। बताया जा रहा है कि यूसुफ अजहर और मसूद अजहर दोनों आपस में रिश्तेदार हैं।

भारतीय जांच एजेंसिया 1999 से यूसुफ अजहर की तलाश कर रही थीं। यूसुफ अजहर का दूसरा नाम मोहम्मद सलीम भी है। साल 2000 में सीबीआई के निवेदन पर इंटरपोल ने आईसी-814 को हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं साल 2002 में भारत ने पाकिस्तान को जिन 20 आतंकियों की सूची सौंपी थी, उसमें एक नाम यूसुफ अजहर का भी था। यूसुफ अजहर का जन्म पाकिस्तान के शहर कराची का बताया जा रहा है। वो फर्राटेदार हिन्दी और ऊर्दू बोलता है। भारत में उसके खिलाफ विमान अपहरण और हत्या सहित कई मामलें दर्ज हैं।

Updated : 26 Feb 2019 2:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top