वीवी मिनरल्स के मालिक ए वईकुंदराजन के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

वीवी मिनरल्स के मालिक ए वईकुंदराजन के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। तमिलनाडु में अवैध खनन के आरोपी ए वईकुंदराजन की फैक्ट्री वीवी मिनरल्स पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। इसके साथ ही प्रदेश में ही वईकुंदराजन के 100 अलग-अलग जगहों पर तलाशी जारी है। गौरतलब है कि वईकुंदराजन पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का आरोप है।

हम आपको बता दें कि उनकी कंपनी वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है। वईकुंदराजन के बारे में कहा जाता है कि वह करोड़पति हैं लेकिन फिर भी बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। खबरों के मुताबिक, कि देश में खनिज बीच मिनरल्स के कुल 64 लाइसेंस में से 45 तो वईकुंदराजन के परिवार के पास ही हैं। इनमें से ज्यादातर उनके भाइयों के पास भी है।



Tags

Next Story