Home > देश > तीन तलाक विधेयक : कांग्रेस के रुख में कोई बदलाव नहीं - सोनिया

तीन तलाक विधेयक : कांग्रेस के रुख में कोई बदलाव नहीं - सोनिया

तीन तलाक विधेयक : कांग्रेस के रुख में कोई बदलाव नहीं - सोनिया
X
Image Credit : ANI Tweet

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि तीन तलाक के मुद्दे पर उनकी पार्टी का रुख पहले से ही स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि पार्टी के रुख में कोई बदलाव नही है।

शुक्रवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में सोनिया ने कहा कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 पर उनकी पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं है।

गत गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन तलाक संबंधी विधेयक को नरम बनाने के लिए कुछ बदलाव किए। इस बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि वह इस बारे में कोई बात नही करेंगी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा से यह विधेयक पारित हो चुका है । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक में तीन प्रमुख बदलाव किए हैं, जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा आरोपी पति को जमानत देने और दोनों पक्षों के राजी होने पर समझौते का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पहले पीड़ित की ओर से पड़ोसी भी मामला दर्ज करा सकता था किंतु अब पीड़ित महिला, खून का रिश्तेदार या विवाह के बाद बने रिश्तेदार ही प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं।

Updated : 10 Aug 2018 4:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top