Home > देश > तृणमूल ने संसद में महिला, आदिवासी, दलित अत्याचार का मुद्दा उठाएगी

तृणमूल ने संसद में महिला, आदिवासी, दलित अत्याचार का मुद्दा उठाएगी

तृणमूल ने संसद में महिला, आदिवासी, दलित अत्याचार का मुद्दा उठाएगी
X

कोलकाता। संसद का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो चुका है। 10 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में तृणमूल कांग्रेस राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के कई मुद्दों को उठाने वाली है। इसकी जानकारी तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने दी। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस देशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे यौन उत्पीड़न, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, मॉब लिंचिंग आदि के खिलाफ जोर-शोर से संसद में अपना पक्ष रखेगी। इसके लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ भी तृणमूल कांग्रेस खड़ी होगी।

सुखेंदु शेखर राय ने बताया कि बेरोजगारी और राष्ट्र की आर्थिक समस्याओं से संबंधित मुद्दा भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद संसद में उठाएंगे। स्थानीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से मांग करती रही है कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता है। इस मुद्दे को भी तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद प्रमुखता से लोकसभा और राज्यसभा में उठाएंगे। सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष यानी कांग्रेस और अन्य दलों के साथ तृणमूल कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी। मुद्दा आधारित समर्थन तृणमूल कांग्रेस दूसरे दलों को देगी।

Updated : 18 July 2018 2:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top