जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य का स्थानांतरण कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट विभाग में उनकी नियुक्ति की गई है। वहीं, डीजीपी पद का प्रभार दिलबाग सिंह को सौंपा गया है। दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के अपहरण की घटनाओं के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक पुलिस व्यवस्था से नाराज चल रहे थे। जिसके कारण डीजीपी का स्थानांतरण किया गया। जबकि विभागीय जानकारी है कि ट्रांसफर प्रत्येक विभाग की सामान्य व्यवस्था का हिस्सा भर है।
Updated : 2018-09-07T16:28:23+05:30
Next Story