- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई
- किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी
- 38 साल बाद घर पहुंचा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
- भाजपा ने घोषित की केंद्रीय चुनाव समिति, शिवराज सिंह और नितिन गडकरी को नहीं मिली जगह
- ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बनाया आरोपी
- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी ने कैंपेन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
- चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से मांगा सुझाव
- जम्मू में एक ही घर से मिले 6 लोगों के शव, पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या की आशंका
- अप्रैल के बाद सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के पार, निफ्टी में भी आई बहार
- एलन मस्क का बड़ा ऐलान, कहा- जल्द खरीदेंगे फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड

भारत और नेपाल के बीच ब्रॉड गेज पर ट्रेनों का परिचालन दिसंबर से
XDemo Pic
काठमांडू/नई दिल्ली । भारत और नेपाल के बीच दिसंबर महीने के आरंभ में पहली बार ब्रॉड गेज पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। यह ट्रेन बिहार में जयनगर से नेपाल में जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक चलेगी। यह जानकारी रविवार को अधिकारिक सूत्रों से मिली।
रेलवे के सूत्रों ने ट्रेन के दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद जताई है। जयनगर- कुर्था रेल खंड की लंबाई 34 किलोमीटर है। नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय रेलवे को बताया है कि यह सेक्शन आठ से 16 घंटे की पारी में काम करेगा। जानकारी के मुताबिक, जयनगर में संभवत: एक आव्रजन चेक नाका बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी आव्रजन ब्यूरो या राज्य सरकार की होगी। मौजूदा नियमों के तहत, ट्रेन से यात्रा करने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी।
इस मार्ग पर पहली ट्रेन यात्री गाड़ी होगी, लेकिन नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि वे यात्री और माल गाड़ी दोनों चलाना चाहते हैं। नेपाल इस रूट के लिए भारत से रैक, कोच और अन्य चीजें लीज पर ले रहा है। विदेश मंत्रालय की इस संबंध में रेलवे और नेपाल सरकार तथा अन्य पक्षकारों के साथ अंतर-मंत्रालयी स्तर की कई बातचीत हुई है। इस संबंध में अभी और बैठक होने की उम्मीद है।
विदित हो कि नेपाल और भारत के बीच चार अलग अलग स्थानों पर रेलवे लाइन बिछाने की योजना है, इनमें से एक रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने वाला है। भारत की इस पहल को चीन और नेपाल के बीच प्रस्तावित रेल संपर्क परियोजना के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।