पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक
X
By - Swadesh Digital |18 Oct 2018 8:07 PM IST
देहरादून/स्वदेश वेब डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर उत्तराखंड में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। इस अवधि में प्रदेश के समस्त जनपदों के राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय शोक के दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री तिवारी की अंत्येष्टि पुलिस सम्मान के साथ सम्पन्न करायी जायेगी।
Next Story