Home > देश > जेट को कर्जा देने वाले बैंकों की मुश्किले बढ़ी, एक माह में 13 से 39 प्रतिशत गिरे शेयर

जेट को कर्जा देने वाले बैंकों की मुश्किले बढ़ी, एक माह में 13 से 39 प्रतिशत गिरे शेयर

जेट को कर्जा देने वाले बैंकों की मुश्किले बढ़ी, एक माह में 13 से 39 प्रतिशत गिरे शेयर
X
Image Credit : Tweet @LiveFromALounge

नई दिल्ली।जेट एयरवेज ने बैंकों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। पिछले एक माह के दौरान उन सभी नौ बैंकों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी , जिन्होंने जेट को कर्जा दिया था। इनमें से सात बैंकों के शेयरों में 13 प्रतिशत से 39 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई है।

जेट एयरवेज को ऋण देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम में नौ बैंक शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से आठ बैंकों के शेयरों में 01 अप्रैल से 01 मई के बीच गिरावट दर्ज की गई है।जबकि इस अवधि में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 0.41 प्रतिशत की बढ़त रही।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ही इस एक महीने के दौरान 2.26 प्रतिशत चढ़ा। आलोच्य महीने में यस बैंक में सबसे ज्यादा 39.06 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 15.70 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक के 15.22 प्रतिशत, आईडीबीआई बैंक के 14.81 प्रतिशत, पीएनबी के 13.07 प्रतिशत, केनरा बैंक के 11.34 प्रतिशत, इंडियन ओवरसीज बैंक के 8.05 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 3.90 प्रतिशत तक टूटे।

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज ने अप्रैल माह के 17 तारीख को अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रुप से पैसों की किल्लत की वजह से बंद कर दिया था।

Updated : 2 May 2019 11:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top