Home > देश > मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए उठाया बड़ा कदम

मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए उठाया बड़ा कदम

अब आतंकियों की खैर नहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप

मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए उठाया बड़ा कदम
X

नई दिल्ली। भारत कई सालों से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। आतंकी हमलों में हमारे कई जवान शहीद हो चुके हैं। अब मोदी सरकार ने आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही एक नया टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप (टीएमजी) बनाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) सीआईडी इस ग्रुप की अध्यक्षता करेंगे।

साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सदस्य भी टीएमजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। एएनआई सूत्रों के अनुसार टीएमजी अब बहुत सक्रिय हो गया है और सभी एजेंसियों द्वारा की गई ठोस कार्रवाई अब घाटी में आतंक के फाइनेंसरों को बड़ा झटका देगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक (किर्गीस्तान) में भी आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करने को लेकर कड़ा रुख दिखाया है। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर मुंहतोड़ जवाब दिया था। गृह मंत्री का पद संभालते ही अमित शाह ने भी सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की स्थिति की जानकारी ली।

Updated : 16 Jun 2019 4:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top