Home > देश > त्राल : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

त्राल : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

त्राल : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
X

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। यहां सीआरपीएफ की 180 बटालियन के कैंप के पास आतंकियों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि कैंप के आसपास अभी भी आतंकी मौजूद हैं, यही कारण है कि सुरक्षाबल लगातार फायरिंग कर रहे हैं। दोनों तरफ से फिलहाल गोलीबारी जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले के बाद शुरू हुई। त्राल में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने द्रगाड-सुगन गांव के एक इलाके का घेराव कर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में अभी भी तलाशी जारी है।

Updated : 31 May 2019 2:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top