Home > देश > टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के लिए मुफ्त इनकमिंग-आउटगोइंग सुविधा दे, प्रियंका गांधी की मांग

टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के लिए मुफ्त इनकमिंग-आउटगोइंग सुविधा दे, प्रियंका गांधी की मांग

टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के लिए मुफ्त इनकमिंग-आउटगोइंग सुविधा दे, प्रियंका गांधी की मांग
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टेलीकॉम कंपनियों के मालिकों पत्र लिखकर उनसे प्रवासियों के लिए एक महीने तक मोबाइल फोन इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त करने का आग्रह किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जियो के मालिक मुकेश अंबानी, वोडाफोन और आइडिया के मालिक कुमार मंगलम बिरला, बीएसएनएल के पीके पुरवार, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए उनके नेटवर्क पर एक महीने तक इनकमिंग-आउटगोइंग की सुविधा देने का आग्रह किया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में सभी कंपनियों में काम भी ठप हो गया है, जिसकी वजह से लोग शहर छोड़कर अपने घर जाने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने जीवन यापन को लेकर भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

Updated : 29 March 2020 1:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top