Home > देश > अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ सुनाएंगी फैसला, जानिए

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ सुनाएंगी फैसला, जानिए

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ सुनाएंगी फैसला, जानिए
X

नई दिल्ली। अयोध्या के ऐतिहासिक श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे अपना फैसला सुनाएगा। सीजेआई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ ने रेकॉर्ड 40 दिनों तक इस मामले की सुनवाई की। आइए देखते हैं संवैधानिक बेंच में कौन-कौन जज शामिल हैं।

-जस्टिस रंजन गोगोई

देश के 46वें और मौजूदा चीफ जस्टिस

कार्यकाल: 23 अप्रैल, 2012 से 17 नवंबर, 2019

3 अक्टूबर, 2018 को बने चीफ जस्टिस

असम से ताल्लुक रखने वाले सीजेआई गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जज से पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट में जज रहे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

-जस्टिस एस. ए. बोबडे

कार्यकाल: 12 अप्रैल, 2013 से 23 अप्रैल, 2021

जस्टिस बोबडे सीजेआई गोगोई के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह लेने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट और एमपी हाई कोर्ट के जज रह चुके हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे थे।

-जस्टिस अशोक भूषण

कार्यकाल: 13 मई, 2016 से 4 जुलाई, 2021

यूपी के जौनपुर से आने वाले जस्टिस अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।

-जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

कार्यकाल: 13 मई, 2016 से 10 नवंबर, 2024

बॉम्बे हाई कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।

-जस्टिस एस. अब्दुल नजीर

कार्यकाल: 27 फरवरी, 2017 से 4 जनवरी, 2023

सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले कर्नाटक हाई कोर्ट के जज थे।

Updated : 9 Nov 2019 2:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top