Home > देश > सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के बागी विधायकों की जल्द सुनवाई की याचिका पर करेगा विचार

सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के बागी विधायकों की जल्द सुनवाई की याचिका पर करेगा विचार

सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के बागी विधायकों की जल्द सुनवाई की याचिका पर करेगा विचार
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर जल्द सुनवाई करने पर विचार करेगा। कोर्ट ने कहा कि रजिस्ट्रार मामले को लिस्ट करने पर विचार करेंगे। आज जस्टिस रमन्ना की बेंच के समक्ष बागी विधायकों की ओर से वरिष्ठ वकील वी. गिरी ने जल्द सुनवाई की मांग की।

बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें स्पीकर ने दल बदल कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य करार दिया था। दरअसल कर्नाटक के तत्कालीन स्पीकर के रमेश ने 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिया था। स्पीकर के इसी फैसले को इन विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

याचिका में इन विधायकों ने स्पीकर के पिछले 28 जुलाई के आदेश को असंवैधानिक बताया है। जुलाई महीने में ही कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस की सरकार 17 विधायकों के इस्तीफे के बाद गिर गई थी। एचडी कुमारस्वामी विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर पाए थे।

Updated : 27 Aug 2019 5:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top