Home > देश > अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के मामले में ढिलाई बरतने पर असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के मामले में ढिलाई बरतने पर असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के मामले में ढिलाई बरतने पर असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
X

नई दिल्ली। असम में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को वापस भेजने को लेकर राज्य सरकार के ढीले रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई ।

सुनवाई के दौरान असम के मुख्य सचिव के उपस्थित नहीं रहने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की धमकी दी। कोर्ट ने 8 अप्रैल को फिर सुनवाई करने का आदेश दिया और मुख्य सचिव को सुनवाई के दौरान मौजूद मौजूद रहने का निर्देश दिया।

13 मार्च को भी सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने असम सरकार से कहा था कि वह अवैध प्रवासियों के निर्वासन के मामले में गंभीर नहीं है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि आपने इसे मजाक बना दिया है। कोर्ट ने इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि आपको कोर्ट के 2005 के आदेश को पढ़ना चाहिए, जिसमें कोर्ट ने असम में बाहरी घुसपैठ के खतरे को रेखांकित किया था। इसलिए हम केंद्र सरकार और असम सरकार से जानना चाहते हैं कि वे ये बताएं कि बाहरी घुसपैठ को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।

सुनवाई के दौरान असम सरकार ने कोर्ट को सूचित किया था कि पिछले दस सालों में फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल ने 50 हजार से अधिक नागरिकों को विदेशी घोषित किया है। जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्य के 6 डिटेंशन सेंटर्स में करीब 900 लोगों को रखा गया है तो कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार ये बताए कि क्या फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल की संख्या पर्याप्त है और वे किस तरह से काम कर रहे हैं। पिछले 19 फरवरी को भी इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को फटकार लगाई थी।

Updated : 1 April 2019 7:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top