Home > देश > लोकसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, जानें क्या है मामला

लोकसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, जानें क्या है मामला

लोकसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, जानें क्या है मामला
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर बैलेट पेपर से वापस चुनाव कराए जाने और लोकसभा चुनाव को रद्द किए जाने की मांग रखी है। मिली जानकारी के अनुसार, वकील एम एल शर्मा ने नई याचिका दायर करते हुए हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव रद्द करने और रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स (आरपी) एक्ट के तहत चुनाव केवल बैलेट पेपर से ही हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने मांग की है कि इन चुनाव परिणामों को खारिज किया जाए और बैलेट पेपर के जरिए नए चुनाव कराए जाएं। शर्मा ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है।

लोकसभा चुनाव 2019 हाल ही में संपन्न हुए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने तीन सौ तीन सीटें चुनाव जीतकर सत्ता पर वापिस की है। वहीं कांग्रेस को 52 सीटें प्राप्त हुई है। बता दे कि विपक्षी पार्टियां कई चुनावों में हारने के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े करती रही हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि हम मशीन नहीं चाहते, हमारी मांग है कि कागज के मतपत्र वाले युग की वापसी हो। हम एक आंदोलन प्रारंभ करेंगे और यह बंगाल से शुरू होगा।

Updated : 13 Jun 2019 12:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top